पहाड़ी खोदकर उत्खनन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाई

रिपब्लिक टुडे, नसरुल्लागंज।पहाड़ी को खोदकर मैदान कर देने वाले माफिया के खिलाफ कर्तिकेय सिंह चौहान का एक्शन, स्थानीय व जिला प्रशासन ने की कार्रवाई ,बिंदल कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन द्वारा लगाया जा सकता है 12.60 करोड़ का जुर्बाना…
पहाड़ी खोदकर मैदान में परिवर्तित करने वाले माफिया पर स्थानीय व जिला प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही की है,
गौरतलब है कि नसरुल्लागंज तहसील के निमोडा मे माफिया ने पहाड़ी खोद मैदान में परिवर्तित कर दिया था। वही मंगलवार को स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा खोदी गई पहाड़ी का माप लेकर मूल्यांकन कर पंजनामा बनाया गया। 
वही इस संबंध मे जानकारी देते माइनिंग इंस्पेक्टर सन्तोष सूर्यवंशी ने बताया कि हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त खदान को नाप कर मूल्यांकन किया गया। वही बिंदल कंस्ट्रक्शन कन्नौद द्वारा 84 हजार घनमीटर करीब अवैध उत्खनन किया गया, जिसमे लगभग ₹12.60 करोड़ का अर्थदंड प्रभावित किया गया। वही उक्त प्रकरण जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement