मिलावट से मुक्ति अभियान- इटारसी में 2 लाख कीमत की खाद्य सामग्री जप्त

मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत की गई प्रभावी कार्रवाई लगभग 2 लाख मूल्य की 2 ट्राली खाद्य सामग्री जप्त

रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद।मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व, नगरपालिका एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इटारसी के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई।   

Advertisement
इटारसी में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जप्त करते अधिकारी

  संयुक्त  जांच टीम द्वारा जवाहर बाजार इटारसी में स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कमल स्वीट्स की सघन जांच की गई। जांच में भारी  मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाई गई। जांच टीम द्वारा वर्ष 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट के बेकरी आइटम, बिस्किट्स ,कुकीज, बच्चों के खाने की टॉफियां आदि खाद्य सामग्री का 2 ट्राली माल जप्त किया गया। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही उक्त खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 6 नमूने भी लिए गए।   इसके बाद संयुक्त जांच टीम द्वारा जनता बेकरी पंजाबी मोहल्ला इटारसी में जांच कर बिस्किट, कुकीज आदि विभिन्न खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की पाए जाने पर जप्त की गई एवं एक नमूना लिया गया।   कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल, नायाब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, नायब तहसीलदार निधी पटेल , सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement