जिले में सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मनाया गया मतदाता दिवस

रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय सहित सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम गरिमामय पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य  में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नवीन मतदाता तथा पत्रकार गण  उपस्थित रहें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस ऑनलाइन सुविधा से अब मतदाता आसानी से  ई-इपिक मतदाता परिचय पत्र मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगें। कार्यक्रम में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीवास्तव द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन तथा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र किया गया वितरण

Advertisement

कार्यक्रम में कमिश्नर श्री श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री  सिंह द्वारा जिले के 18-19 आयुवर्ग  के नवीन पंजीकृत मतदाता श्री हर्ष मालवीय, श्री अक्षत यदुवंशी, श्री प्रफुल्लु मीना,श्री मिहिर

श्रीवास्तव, श्री मोहित राज, कु अलीशा अली कु रितिका चौकसे, कु हर्षा प्रधान, कु शीतल सरियाम, कु शिवानी सरियाम, कु कृतिका जोठे को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया ।

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान विधानसभा स्तर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ  विधानसभा क्षेत्र -सिवनीमालवा के श्री विक्रम रघुवंशी , श्री पंकज दुबे , होशंगाबाद के श्री  ए.पी. गौर, श्री राकेश मिश्रा, श्री अरविंद पंथी, श्री अनिल शुक्लां, सोहागपुर के श्री बालक सिंह पटेल, श्री मुकेश यादव पिपरिया के श्री सचिन कारसे, श्री अशोक नागवंशी, श्रीमति मिथला चौकसे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement