स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने उधोग महाप्रबंधको से कमिश्नर की चर्चा

होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने आज कमिश्नर कार्यालय में संभाग के तीनो जिलो के उद्योग महाप्रबंधको से चर्चा की, एवं आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने जिलो में संचालित औद्योगिक इकाईयो के संबंध में जानकारी प्राप्त की, उन्होने कहा कि स्थानीय उत्पादो को प्रोत्साहित करें एवं उनकी खपत बढाए। उन्होने कृषि क्षेत्र में उपयोगी उर्वरक, कीटनाशक एवं अन्य दवाओ की आवश्यकता की दृष्टिगत इन पर आधारित औद्योगिक इकाई स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्थानीय उत्पादो के संबंध में विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार कर लोगो को अवगत कराएं एवं उनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करें। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने वर्तमान में आयुर्वेद औषधियों के प्रचलन की दृष्टिगत संभाग के जिलो में आयुर्वेद औषधियों की उत्पादन की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इकाईयो द्वारा उत्पादित स्थानीय वस्तुओ को स्थानीय दुकानो तक पर्याप्त पहुंच सुनिश्चित करें एवं इन वस्तुओ की गुणवत्ता के संबंध में लोगो को अवगत कराएं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने औद्योगिक इकाईयो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों हेतु उपयोगी वस्तुओ के उत्पादन की संभावना की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement