इटारसी स्टेशन पूरी तरह बंद , सेनेटाइज कर लोगो के आने जाने पर लगाया प्रतिबंधित
रिपब्लिक टुडे इटारसी. भयाभय हालात न बने इसको लेकर अब रेलवे ने भी सभी ट्रेनो को निरस्त कर दिया हे, साथ ही घरेलू हवाई सेवा भी बंद कर दी हे, इटली ओर चीन में एक दम से बढे प्रकोप के बाद भारत हर हाल में कोरोना को हराना चाहता है, जिसको लेकर अब सरकार ने दिशा निर्देश देकर लाक डाउन कर हालात को काबू में करने को कहा है, मध्य प्रदेश में 34 जिलो को लाक डाउन किया गया है साथ ही प्रदेश के मुख्य मुख्य मंञी शिवराज ने जबलपुर और भोपाल में र्कफयू लगा दिया है. केंद्र सरकार के आदेश पर रेल्वे ने रेल सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है, ट्रेनो के पहिये थम गये है. कल इटारसी से दो आखिरी ट्रेनो को रवाना किया गया है. जिसमें 800 याञियो को उनके गत्वय स्थानो पर भेजा गया. अब इटारसी में आरपीएफ, जी आर पी सहित रेलवे स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सोमवार को पटना एर्नाकुलम को 2 बजे रवाना किया तो दूसरी ट्रेन 01703 जो सुबह इटारसी पहुंची जिसे 12 बजे रवाना किया.
बता दें कि मध्य प्रदेश के 34 जिलो को लाक डाउन करने के बाद अब रेलवे ने सभी ट्रेनो को रदद कर सभी प्लेटफार्म को खाली करवा दिया है. इटारसी में कल सोमवार को मुबंई से मुगलसराय जाने वाली आखिरी ट्रेन को रवाना किया है, जिसमें जबलपुर, बनारसी, इलाहाबाद मुगलसराय जाने वाले करीब 800 याञियो को सेनेटाइज कर उन्हे साथ साथ बैठा कर रेल्वे विभाग सहित इटारसी के समाजिक संगठनो ने चाय नास्ता और भोजन व्यवस्था देकर रवाना किया, इसके पहले ट्रेन को भी पूरी तरह सेनेटाइज किया गया. बता दे कि अब इटारसी के सभी प्लेटफार्म खाली करवा दिये गए है, प्लेटफार्म पर आम लोगो के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्राप्त जानकारी के चलते स्टेशन पर एक दो विदेशी याञियो की सूचना पर भी उन्हे सेनेटाइज और थार्मल स्केनिग करने के बाद नेगेटिव मिलने पर रवाना किया गया. इटारसी स्टेशन पर डीप्टी एस एस ओ नरेद्र रघुवंशी ने बताया कि सभी 72 पेंट्री और स्टाल को करवा दिया गया है. साथ ही टिकिट विडो को भी पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है.