गुमशुदगी दर्ज होने के बाद बैगलूर से लौटे बिसाहू लाल , कमलनाथ से मिले कहा नाराजगी तो है

रिपब्लिक टुडे भोपाल। पिछले एक सप्‍ताह से चल रही रस्‍सकसी के बाद कांग्रेस के लापता विधायक बिसाहूलाल सिंह आखिर लौट आए हैं। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के कथित इस्‍तीफे के बाद बिसाहूलाल भी लापता हो गएथे। इससे मध्‍य प्रदेश की राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो गई थी, सत्‍ता के गलियारों में सनसनी फैल गई थी। बिसाहू लला के परिजनों ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना में बिसाहूलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्‍हे बैगलूर में खोज निकाला, उन्‍हे लेने केबिनेट मंञी सुरेंद्र सिंह बघेल हनी बैगलोर पहुंचे थे, जिसके बाद वह इंदौर एयरर्पोट पहुंचे, इंदौर से गृहमंञी बाला बच्‍चन के साथ भोपाल आ गये है.

जानकारी के चलते वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल पिछले 3 दिनों से बेंगलुरु में थे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बिसाहूलाल के हवाले से कहा है कि वे शुरू से ही कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे और उनका पूरा समर्थन कमलनाथ के साथ है।  नाराज विधायक बिसाहू लाल ने भोपाल पहुंचकर मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की जिसके बाद मीडिया के सामने आकर बताया कि  उन्‍हें न तो किसी ने बंधक बनाया और न ही कोई लालच दिया। उन्‍होंने कहा कि वे कभी भाजपा में नहीं जाएंगे। उन्‍होंने सीएम से बातचीत में अपने क्षेत्र में कार्य न होने पर नाराजगी तो जताई है और सीएम ने उनके कार्य पूरे करने का आश्‍वासन दिया है। मंत्री बनाए जाने के सवाल पर वे बोले कि जब मौका आएगा तब देखेंगे। लापता होने के सवाल पर बिसाहू लाल ने कहा कि वे  तीर्थ यात्रा पर गए थे। वे गायब क्‍यों हो गए थे इस पर हंसते हुए जवाब दिया कि कमलनाथ, दिग्विजय ढूंढें इसलिये वे तीर्थ पर चले गए थे। एफआईआर के बारे में उनका कहना था कि वे परिजनों के संपर्क में थे लेकिन कुछ नेताओं के दबाव में घरवालों ने ऐसा कर दिया।

इससे पहले जानकारी मिली थी कि सिंह बेंगलुरू में रुके हुए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल उन्हें लेने गए। हालांकि दो अन्य विधायक रघुराज सिंह कंषाना और हरदीप सिंह डंग के बारे में फिलहाल अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी बेंगलुरु से भोपाल आ चुके हैं।

दिग्वियज बोले 3 बार सरकार गिराने की कोशिश की गई.

राजगढ दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने तीसरी बार कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया है। मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने कहा मैं उनके नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह, नरेन्द्रसिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा से अनुरोध करूंगा कि यह सब करना बंद करें, सरकार मजबूती के साथ पूरे पांच साल चलेगी। रविवार को पूर्व सीएम समेत जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री प्रियवृत सिंह, जयवर्द्धन सिंह सिंह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजगढ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Posted