होशंगाबाद के एक कस्बे में आशा कार्यकर्ता का जज्बा

 

आशा कार्यकर्ता श्रीमती वनश्री जाधव द्वारा किया जा रहा है सर्वे एवं दवाओ का वितरण , होशंगाबाद जिले के सेमरी हरचंद कस्बे में पदस्थ है श्रीमती जाधव।
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रणी एवं महती भूमिका निभाई जा रही है। इसी दिशा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य कर रही है सोहागपुर विकासखंड के ग्राम सेमरी हरचंद में पदस्थ आशा कार्यकर्ता रीमती वनश्री जाधव। श्रीमती वनश्री जाधव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु घर-घर जाकर कोरोना संबंधी सर्वे कार्य किया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोग

Advertisement
होशंगाबाद के सेमरी हरचंद में सर्वे कार्य करती आशा कार्यकर्ता, श्रीमती जाधव

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष औषधियों एवं दवाओं का वितरण के साथ उनके सेवन की विधि भी बता रही है। श्रीमती वनश्री यादव ग्रामीणजनो को कोरोना वायरस से बचाव हेत घर से बाहर न निकलने, फेस मॉस्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। ग्रामीणजनो द्वारा भी श्रीमती वनश्री यादव द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय प्रयासो की सराहना की जा रही है।

Advertisement