LIVE: चुनाव से पहले PM मोदी की बायोपिक पर विवाद, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

लोकसभा चुनाव 2019 में फतह पाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मैदान में उतर गए हैं. प्रयागराज और वाराणसी का दौरा करने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. प्रियंका आज अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगी, इसके बाद वह रायबरेली और अयोध्या जाएंगी. इधर, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज NYAY योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

आज अमेठी में प्रियंका गांधी वाड्रा
बूथ अध्यक्षों से करेंगी मुलाकात
राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है अमेठी
न्याय योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पी. चिदंबरम

Advertisement
  • 10:23 IST Posted by Mohit Grover‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रोड्यूसर को चुनाव आयोग का नोटिस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रोड्यूसर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. कांग्रेस समेत कुछ पार्टियों ने चुनाव आयोग ने फिल्म के खिलाफ शिकायत की थी. अब चुनाव आयोग ने इसी के तहत फिल्म के प्रोड्यूसर से जवाब मांगा गया है. विपक्षी पार्टियों की मांग है कि फिल्म रिलीज को चुनाव तक टाल दिया जाए. आपको बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने की तारीख 5 अप्रैल है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है.

Advertisement