INDIA TODAY CONCLAVE 2019 : ये क्या..? कुर्सियों के पीछे छुपकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा
India Today conclave with Sunil Gavaskar. शुक्रवार को दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के पहले दिन एक खास सवाल का सामना क्रिकेट दिग्गजों को करना पड़ा और वह सवाल था- क्या विराट वर्ल्ड कप जीत पाएंगे?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2019 के स्पोर्ट्स सेशन के दौरान एक रोचक मौका सामने आया, जब दर्शकीदीर्घा में हंसी के फव्वारे छूट पड़े…? शुक्रवार को दो दिवसीय कॉन्क्लेव के पहले दिन एक ‘खास सवाल’ का सामना क्रिकेट दिग्गजों को करना पड़ा और वह सवाल था- क्या विराट वर्ल्ड कप जीत पाएंगे?
सत्र का संचालन कर रहे वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को अपनी राय रखने का मौका दिया. उनका सीधा सवाल था कि वर्ल्ड कप का फाइनल किनके बीच होगा. क्या भारत और इंग्लैंड फाइनल में खेलेंगे, लॉर्ड्स में 14 जुलाई 2019 को कौन वर्ल्ड कप उठाएगा..?
सच मानिए! इस सवाल का जवाब देने में गावस्कर को काफी ‘मशक्कत’ करनी पड़ी. वह अपनी जगह से उठ खड़े हुए और चलने लगे…ये क्या! सभी सोच में पड़ गए कि वह हाथ में माइक लेकर कहां चल दिए.
कुछ ही पलों में वह अपनी कुर्सी के पीछे छुप गए और बोले- दो ऑस्ट्रेलियाई आसपास हैं, इसलिए ऐसा कर रहा हूं, क्योंकि भारत और इंग्लैंड में फाइनल खेला जा सकता है. यानी उन्होंने साफ कर दिया कि वर्ल्ड कप की सर्वाधिक ट्रॉफी रखने वाला ऑस्ट्रेलिया इस बार दौड़ में नहीं है.
हालांकि मंच पर मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने यह कहते हुए गावस्कर का मुकाबला किया कि ऑस्ट्रेलिया को कमतर आंकना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पर अपने घर में खेलने का दबाव होगा, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया और भारत उठा सकते हैं. इस दौरान पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क और टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मंच पर मौजूद रहे.