गैरेज लाइन के पास उद्यानिकी विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा,
विभाग के कर्मचारियों को निकलने में हो रही थी दिक्कत
सलीम टट्टा और जफर मिस्त्री सहित अन्य ने घेरी थी सरकारी जगह
रिपब्लिक टुडे, नर्मदा पुरम।
शहर में गैरेज लाइन के पास उद्यानिकी विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। विभाग के कर्मचारी वहां पर निवास करते हैं। उन्हें आने-जाने के लिए रास्ता भी नहीं था। विभाग की जमीन पर सलीम टट्टा, जफर मिस्त्री सहित अन्य लोगों ने सरकारी जमीन जो उद्यानिकी विभाग की है उस पर कब्जा कर रखा था पीछे तरफ भी उन्होंने दो कच्चे निर्माण कर रखे थे। स्थानीय प्रशासन की मदद से गुरुवार को हटाया। कर्मचारियों ने चबूतरा बनाकर शंकर भगवान की मूर्ति की स्थापना भी की है। जहां मूर्ति स्थापना और चबूतरा बनाया है उक्त जगह से निकलने के लिए रास्ता नहीं था। रास्ते पर कच्ची दुकान का शेड बना रखा था जैसे आज स्थानीय प्रशासन की मदद से हटाया गया है और रास्ता वहां से दिया गया जिससे कि चबूतरे पर आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो । पुलिस प्रशासन का फोर्स भी लगाया गया है ताकि शांति सद्भाव का कोई माहौल न बिगाड़ सके।
जिन्होंने कब्जा किया उनके तार अवैध मादक पदार्थों से भी जुड़े
जिस व्यक्ति ने वहां पर अतिक्रमण कर रखा था उनके तार अवैध मादक पदार्थों में लिप्त लोगों से भी जुड़े हैं। हाल ही में बालागंज निवासी जिनसे डोडा चूरा पुलिस ने पकड़ा था । उन्हीं का एक रिश्तेदार है जिन्होंने उक्त जगह पर सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर रखा था।
जमीन पर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने किया कब्जा
शासन की जमीन पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। खाली पड़े जमीन पर ट्रैक्टर, टूटी-फूटी मोटरसाइकिल, पुराने टप , कबाड़ रख दिए हैं जिससे उनके अस्थाई स्थान बन सके और धीरे से यह लोग उक्त जगह सरकारी पर पक्का निर्माण कर सकें । गैरेज लाइन में अधिकांश ऐसी दुकानें हैं जिनके न पट्टे मिले हैं न उन्हें जगह आवंटित हुई है । उद्यान विभाग की लाखों करोड़ों की जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा है।
इनका कहना है
अतिक्रमण पहले से ही है। स्थानीय शिकायत है जो कई दिनों से की जा रही है । यहां विभाग के कर्मचारी निवास कर रहे हैं। बाकी जानकारी आप थानेदार से ले लीजिए।
उपसंचालक उद्यानिकी विभाग