नांदेड लोकसभा सीट: 19 में से 15 चुनाव कांग्रेस जीती, मोदी लहर भी बेअसर

नांदेड लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ है. इस सीट पर अब तक 19 बार चुनाव हुए हैं. इनमें से 15 बार कांग्रेस जीती है. यही वजह है कि हाल ही में यह खबर उड़ी थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

इस सीट से अभी कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सांसद हैं. 2014 के चुनाव में मोदी लहर होने के बावजूद इस सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के दिगंबर बापूजी पाटिल को चुनाव हराया था.

Advertisement

वहीं, 2009 के चुनाव में भी यहां कांग्रेस जीती थी. भास्करराव खटगांवकर सांसद बने थे. उन्होंने बीजेपी के संभाजी पवार को चुनाव हराया था.

Advertisement