चंदन पटवा हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते दिया अंजाम
रिपब्लिक टुडे, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में बनखेड़ी ब्लाक के ग्राम चादौन में 20 फरवरी को गोली मार कर ज्ञानदीप स्कूल के संचालक चंदन पटवा की हत्या को अंजाम दिया गया था, पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस टीम की सफलता पर आई जी नर्मदापुरम रेंज ने 30 हजार का इनाम घोषित किया।
नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी ब्लाक के ग्राम चादौन में ज्ञानदीप स्कूल चलाने वाले चंदन पटवा की योजना बनाकर 20 फरवरी को हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। हत्या को अंजाम देने वाले सभी आरोपी अलग अलग स्थानों के है जिन्हें पुलिस टीम ने कटनी , रायसेन, नर्मदापुरम, भोपाल और नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे में हत्या की बजह पुरानी रंजिश बताई है।
नर्मदापुरम पुलिस कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकर्ण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में हत्या का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हत्या के एक दिन पहले 19 फरवरी को ग्राम बम्होरी के ढाबा पर आरोपी शेवेंद्र तिवारी, कार्तिक रघुवंशी, श्रीकांत रघुवंशी, आकाश मिश्रा और राजेश दुबे ने चंदन पटवा को जान से मारने की योजना बनाई थी, घटना को अंजाम देने के बाद सुपियार शिल्पी, कार्तिक व श्रीकांत को 20 हजार देने सहित हत्या करने माउजर शैलेन्द्र द्वारा स्वयं उपलब्ध कराने को बोला गया था।
जिसके बाद 20 फरवरी को आरोपी कार्तिक रघुवंशी और श्रीकांत रघुवंशी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम सिमरिया थाना सिलवानी से घटना को अंजाम देने निकले ,जिन्हें रास्ते मे साईंखेड़ा के सजनी मोड़ पर साथी रामजी नरगड़िया को लेकर ग्राम चादौन पहुँचे, उधर सुपियार शिल्पी निवासी कीरतपुर जिला रायसेन अपनी स्कूटी से चादौन पहुचा जहां हत्याकांड को अंजाम देने पहले से शेवेंद्र तिवारी मिला। जिसके बाद शिवेंद्र ने सभी को अपनी बलेनो कार में बैठा लिया, घटना के पहले 5:30 बजे शिवेन्द्र तिवारी ने चंदन पटवा के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर बलेनो कार को रोककर घटना का प्रारूप तैयार किया। जिसके बाद ठीक शाम 6 बजे चंदन पटवा को जान से मारने के लिये आरोपी कार्तिक रघुवंशी को माउजर कारतूस सहित दी गई व एक माउजर कारतूस सहित अपने साथ रखी, जिसके बाद सभी आरोपी चंदन पटवा के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पहुचे और गाड़ी से उतरकर कार्तिक रघुवंशी ने चंदन पटवा के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, घटना को देखकर पटवा ओर आसपास के लोग भागने लगे,जिसके बाद शिवेंद्र तिवारी ने गाड़ी से उतरकर 2 राऊंड फायर किए जो चंदन पटवा को लगे, घटना को देखकर पेट्रोल पंप पर काम करने वालो ने बलेनो पर पथराव किया जिससे गाड़ी का कांच फुट गया , लोगो की भीड़ देखकर सभी आरोपी बनखेड़ी तरफ भागने में सफल हो गए थे।
गोली लगने से घायल हुए चंदन पटवा को उनके ड्राइवर अफसर खान ने उठाया और बनखेड़ी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें जिला नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद रास्ते मे ही चंदन पटवा की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकर्ण सिंह ने टीम बनाकर धरपकड़ शुरू की , जिसके चलते सभी फरार आरोपियों सहित आरोपीयो को अपने घर मे फरारी काटने में मदद करने वाले शिवेंद्र तिवारी के साडू राजेश दुबे निवासी ग्राम वर्धा को भी गिरफ्तार किया है। एसपी नर्मदापुरम ने बताया कि आरोपी चालक श्रीकांत रघुवंशी, कार्तिक रघुवंशी, शिवेंद्र तिवारी,रामजी नरगड़िया ओर सुपियार शिल्पी द्वारा जुर्म कबूल करने से धारा 302, 34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया एवं आरोपी आकाश मिश्रा निवासी किरतपुर, राजेश दुबे निवासी वर्धा एवं शिवेंद्र तिवारी के बड़े पुत्र सत्यम तिवारी को आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने की धारा 120 बी व साक्ष्य छुपाने हेतु धारा 201 का मुल्जिम बनाया गया है।
पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम
नर्मदापुरम जिले के जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा पुलिस टीमो को 30 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।