आरटीओ की कार्यवाई जारी , एक बस जप्त
आरटीओ की बसों की जांच निरंतर जारी, 12 चालानों से 20500 वसूले, 1 बस जप्त।
रिपब्लिक टुडे, नर्मदापुरम।
रविवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग जांच दल द्वारा नर्मदापुरम के विभिन्न मार्गो तथा पिपरिया तहसील में बसों कीकी सघन जांच की गई, जांच में बसों के कागजात की पूर्ति के अलावा प्रेशर हॉर्न, केबिन अथवा आपातकालीन खिड़की पर सीट, मेडिकल बॉक्स, अग्निशमन, ड्राइवर की ड्रेस, वाहनों की स्थिति की जांच की गई जिसमे शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP05P0209 की स्थिति संचालित होने न पाए जाने पर बस को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया, इसी प्रकार लगभग 85 बसों की जांच करने पर 12 बसों में ओवरलोडिंग, चालक का वर्दी में न होना, प्रेशर हॉर्न पाए जाने पर कुल चालान 20500 वसूला गया।

आरटीओ श्रीमतिनिशा चौहान ने बताया कि परिवहन जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले में लगातार बसों की जांच ग्रामीण तथा शहरी मार्गो पर किया जाएगा, जब तक सभी बसों में आरटीओ द्वारा तय मानकों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक जांच दल द्वारा बसों पर चालानी तथा जप्ती की कार्यवाही जारी रहेगी, जांच दल में आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।
