अधिवक्ता संघ चुनाव की तैयारी अंतिम दौर में
मतदाताओं की सूची पहुंची कोर्ट, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना , अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार शामिल
रिपब्लिक टुडे, नर्मदा पुरम।
जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसी माह के 30 दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मतदाताओं की सूची जो यहां से जबलपुर कोर्ट भेजी गई थी वह वापस आ गई है। इस सूची में कुछ नाम जोड़ने या काटने की प्रक्रिया के लिए इसे भेजा गया था जो की अब कोर्ट में वापस आ गई है। स्टेट बार काउंसलिंग के पत्र के अनुसार सूची को संशोधित किया गया है । जल्द ही अधिवक्ता संघ के चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है और यहां माह के अंत में चुनाव प्रक्रिया कराई जा सकती है। इधर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि इस बार इस अधिवक्ता संघ के चुनाव में सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग के अधिवक्ता अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
अनेक अधिवक्ताओं के नाम जुड़े
अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है । अधिवक्ताओं के नाम जो हटा दिए गए थे या किसी अन्य जगह नाम जुड़ गए थे ऐसे अधिवक्ताओं की संख्या कम थी । वहीं 50 नए अधिवक्ताओं के नाम जोड़े गए हैं। कोर्ट में विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक है , इसलिए चुनाव जनवरी माह में ही होने की संभावना थी लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इसी माह चुनाव कराया जा सकते हैं। इसके लिए संघ द्वारा तैयारी की जा रही है। इस बार अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर चर्चा काफी हो रही है। चुनाव में अध्यक्ष से लेकर सचिव आदि पद के लिए अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं।
अध्यक्ष बन सकते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता
अधिवक्ता संघ के चुनाव में पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नाम भी लिए जा रहे हैं। इसके साथी सचिन सहित अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवार में चहल-पहल शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौबे का नाम चल रहा है । श्री चौबे तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं और इनका कार्यकाल अच्छा रहा। दीपक जैन सहित अन्य अधिवक्ताओं के नाम भी अध्यक्ष पद के लिए चल रहे हैं। चौबे ने हमेशा अधिवक्ता संघ के कार्यकाल के अलावा वकीलों के हितों में अनेक कार्य किए हैं और उनकी विनम्रता और शालिनता और विभाग में छवि से सब परिचित हैं । चौबे वरिष्ठ होने के साथ अनुभवी अधिवक्ता है इसलिए अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।