पुलवामा अटैकः हमले की जगह से आरडीएक्स कैन बरामद
पुलवामा में आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हमले की जगह से एक टीन कनस्तर बरामद किए का दावा किया है. जिसमें लगभग 25 से 30 किलोग्राम आरडीएक्स भरे होने का अनुमान है. जांच अधिकारियों के मुताबिक कनस्तर को उस वाहन में रखा गया था, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था.
समाचार एजेंसी IANS की मानें तो जांच से जुड़े एक सूत्र ने एजेंसी को बताया कि वह हमले के अगले दिन 15 फरवरी को अटैक साइट पर गया था. जहां उसे आरडीएक्स वाला एक कनस्तर मिला है. वो हमला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.
एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक कनस्तर का आकार देख कर ऐसा लगा रहा है कि उसमें लगभग 25 से 30 किलोग्राम आरडीएक्स भरा रहा होगा. उड़ाए जाने से पहले कनस्तर को कार के अंदर रखा गया होगा.