BJP बूथ वर्कर्स से बोले मोदी- सेना के पीछे देश चट्टान की तरह खड़ा
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में फटकार लगाई. पीएम ने कहा कि दुश्मन देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं बल्कि और तेज गति से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं अलग हैं, सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रही है. हमें चट्टान बनकर खड़े रहना है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पूरा देश एक है हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे सेना का मनोबल घटे. हमें ये बताना होगा कि देश किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा. दुश्मन देश हमारी प्रगति को रोकना चाहता है, लेकिन हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मिशन 2019 के लिए पीएम देश भर के 15 हजार स्थानों पर एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करे रहे हैं.
एक करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता नमो (NaMo) ऐप के माध्यम से पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे. बीजेपी इसे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस बता रही है.