दिल्ली सहित कई राज्यों में ब्लैक फ्राई डे पर धरना

गिग वर्कर की मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर गिग वर्कर एसोसिएशन और हॉकर्स जॉइन्ट एक्शन कमेटी का धरना ।

रिपब्लिक टुडे, भोपाल।

देश भर में आज ब्लेक फ्राइ डे मनाया गया, जिसमें दिल्ली सहित देश कई राज्यो में अमेजॉन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यवाई दिवस के दिन गिग वर्कर और स्ट्रीट वेंडर की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किये गए, जिसके बाद गिग वर्कर और स्ट्रीट वेंडर की मांगों को लेकर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सभी राज्यो से भेजे गए है।

पटना में भी प्रोग्राम कॉर्डिनेटर शोभा कुमारी, अभिषेक कुमार और अरशद खान द्वारा विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया।

बता दे कि देश भर में ऑनलाइन एप्प के माध्यम से लाखों की संख्या में डिलेवरी बॉय काम कर रहे है, और देश भर में अमेजॉन , जमेटो , ओला उबेर जैसी कम्पनियां एप्प बेस्ड वर्कर से काम तो करवा रही है लेकिन गिग वर्कर का कॅरियर सुरक्षित नहीं है , ऐसे में गिग वर्कर एसोसिएशन और हाकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी ने ब्लेक फ्राइडे पर दिल्ली के जंतर मंतर सहित भोपाल, देहरादून, पटना , बनारस, आगरा, मुंबई और कोलकाता में एप्प बेस्ड कम्पनियो की नीतियों के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया है। बता दे कि देश भर में लाखों की तादात में गिग वर्कर समान डिलेवरी कर अपना परिवार चला रहे है , गिग वर्कर एसोसिएशन ने उन्हें समाजिक सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग केंद्रीय श्रम मंत्री को ज्ञापन सौपकर की है।

उधमसिंह नगर में भी ब्लेक फ्राई डे पर धरना प्रदर्शन।
भोपाल में भी धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
ऋषिकेश में भी प्रोग्राम कॉर्डिनेटर शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया गया धरना।

दिल्ली के जंतर मंतर सहित कोलकाता , मुंबई , कोल्हापुर, आगरा बनारस , उधमसिंह नगर , देहरादून, पटना , भोपाल में सांकेतिक धरना देकर गिग वर्कर एसोसिएशन और हाकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।