शोभापुर में कांग्रेसी प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा

रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर।

विधानसभा चुनाव में अब राजनैतिक दलों द्वारा अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया गया है इसी क्रम में सोहागपुर 138 में कांग्रेसी उम्मीदवार पुष्पराज पटेल ने अपने समर्थन ग्राम शोभापुर में वोट मांगे , इस दौरान उन्होंने शोभापुर में कॉलेज , अस्पताल , स्टेडियम की कमी को बताया। और 15 साल से भाजपा की सरकार पर आरोप लगाया कि शोभापुर में मूलभूत सुविधाएं क्यों नही दी गई।

पुष्पराज पटेल प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी द्वारा शोभापुर में नुक्कड़ सभा


बता दे कि कांग्रेस से पुष्पराज पटेल और भाजपा से विजयपाल सिंह मैदान में है वही निर्दलीय उम्मीदवार उमेश मित्तल भी ताल ठोक रहे है। शोभापुर में पुष्पराज पटेल ने भाजपा उम्मीदवार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव रेत वाले और खेत वाले के बीच है, शोभापुर में रेत की चोरी होती है, यहां विकास की कमी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम बरुआ में कहा था कि कांग्रेस के प्रत्याशी जीता तो कई लोग विधायक बनेंगे , मैं कहना चाहता हूं कांग्रेस उम्मीदवार जीता तो 2 लाख 36 हजार मतदाता विधायक बनेंगे। नुक्कड़ सभा में सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजद रहे । इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्राम रानी पिपरिया और भटगांव में भी अपना जनसम्पर्क किया।