शोभापुर में उठने लगी सरकारी कॉलेज की मांग

बैठक कर कॉलेज स्वीकृत कराने की बनी रणनीति, राजनेतिक और प्रशासनिक स्तर से किये जायेंगे प्रयास, शोभापुर में एकजुट हुए लोग

सोहागपुर/शोभापुर। यहां सोहागपुर ब्लाक के बड़े कस्बे शोभापुर में अब सुविधाओं का दंश झेलते झेलते अब उप तहसील सहित सरकारी कॉलेज की मांग उठने लगी है। शोभापुर के विकास के लिये स्थानीय और आसपास के लोग लामबंद होने लगे है, यहां रामलीला मंच पर रविवार को सरकारी कालेज शुरू करवाने की मंशा से बैठक रखी गई जिसमें लोगो ने क्षेत्रीय विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों को माध्यम बनाकर कॉलेज की मांग को सरकार तक पहुचाने की तैयारी पर मंथन किया है।

शोभापुर में सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर बैठक


बता दे कि सोहागपुर से पिपरिया के बीच शोभापुर भले ही ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त कस्बा हो , लेकिन अब आज़ादी के 75 साल बाद यहां भी सुविधाओं की दरकार है , ग्रामीणों की सोच और विचारधारा भी बदल गई है, ग्रामीणजन बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहते हैं, अच्छे इलाज के लिये सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की पोस्टिंग , राजस्व विभाग के कामो को लेकर सोहागपुर के चक्कर लगाने से बचने अब शोभापुर के आसपास के लोग उप तहसील या टप्पा बनाने की मांग भी कर रहे हैं। रामलीला मैदान में रखी गई बैठक में फ़िलहाल निर्णय लिया गया है कि पहले क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से राजनेतिक लोग शोभापुर में सरकारी कॉलेज खुलवाने की बात रखेगी वही क्षेत्र की बालिकाएं एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकारी कालेज शुरू करवाने की मांग करेगी। ऐसे में चुनाव से पूर्व सरकार निर्णय लेकर शोभापुर में सरकारी कॉलेज शुरू करने का निर्णय ले सकती है।