मेघालय की खदान में रेस्क्यू के 74 दिन, मिला एक और मजदूर का कंकाल

भारतीय नौसेना ने रविवार को मेघालय की खदान से एक और नरकंकाल बरामद किया है, जो कि यहां फंसे मजदूरों में से किसी एक का हो सकता है. राज्य के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में 370 फुट गहरी कोयला खदान में पिछले साल 13 दिसंबर को 15 मजदूर फंस गए थे जिनकी खोजबीन के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यहां के कसान इलाके में लुमथारी गांव में स्थित इस अवैध खदान के अंदर लिंटीन नदी का पानी घुस जाने से यह हादसा हुआ. इसके बाद पानी को खदान से बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया गया, हालांकि 74 दिन बाद भी सभी मजदूरों को नहीं निकाला जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दो सड़े-गले शव देखे गए और इनमें से सिर्फ एक बरामद किया जा सका था.

Advertisement