मढई में हाथियों का पुर्नयौवनीकरण का शिविर सम्पन्न

हाथियों को मनपसंद भोजन एवं फल खिलाएं गए

हाथियीं और महावतों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Advertisement

रिपब्लिक टुडे नर्मदापुरम। गुरुवार को सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम के अन्तर्गत पर्यटन स्थल मढई क्षेत्र में आने वाले हाथी केम्प में हाथियों के पुर्नयौवनीकरण शिविर का समापन क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम श्री एल. कृष्णमूर्ति, कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, सहायक संचालक पिपरिया, सोहागपुर, पचमढी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर, अनुविभागीय अधिकारी (वन) सोहागपुर, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान हाथियों के मनपसंद भोजन एवं फल जैसे केला, सेव, नारियल, भुट्टे, गन्ना, गुड, चना आदि दिया गया। यह हाथी पुर्नयौवनीकरण कार्यक्रम विक्रम हाथी के पाँचवें जन्मदिवस दिनांक 02.09. 2022 से प्रारंभ हुआ था।

इस दौरान वन विभाग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सहित पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह मौजूद रहे।
पर्यटन स्थल मड़ई में हाथियों को तरफ तरफ के पकवान और स्वास्थ्य वर्धक सामग्री खिलाकर पर्यटन के लिए तैयार किया जा रहा है।

      हाथी पुर्नयौवनीकरण कार्यक्रम के इन सात दिवसों में हाथियों से कोई विभागीय कार्य नहीं लिया जाता है। मात्र इन हाथियों को प्रतिदिन नहला धुलाकर तैयार कर इनकी सेवा की जाती है एवं उनको उनके मनपसंद भोजन एवं फल दिये जाते हैं। इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गाँधी नेशनल फॉरेस्ट अकादमी देहरादून के डायरेक्टर ने भी हाथी केम्प का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी हाथियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सक श्री गुरूदत्त शर्मा, शासकीय पशु चिकित्सा अधिकारी सेमरी हरचंद श्री ए.एच. खॉन एवं वाइल्ड लाईफ सेंटर जबलपुर के विशेषज्ञ दल द्वारा किया गया एवं समस्त हाथी महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उन्हें नई यूनिफार्म, मेडिकल किट, टार्च, सेफ्टी कुकर आदि उपहार स्वरूप दिये गये।

Advertisement

Advertisement