पीएम आवास-निवास के लिये मकान या मौके पर दुकान

राम प्रसाद वार्ड , रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस के पास बन रहे पीएम आवास में न किचिन और न ही शौचालय

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। यहां नगरीय क्षेत्र में एक तरफ पीएम आवास योजना की अंतिम क़िस्त के इंतज़ार में हितग्राहियों को फजीहत हो रही है, जिसके चलते लोगो के मकान अधूरे पड़े है। उधर करीब 800 लोगो की सूची भी अभी इंतज़ार में है , जिन लोगो ने पीएम आवास योजना में आवेदन किये है उनको अभी तक पहली किस्त भी नही मिली है। वही राजनेतिक हस्तक्षेप के चलते पूर्व पार्षद रहे नेता अपने वोटर को लाभ दिलाने के चलते मकान की जगह दुकानें बनवाने में सहयोग कर रहे हैं।नगरीय क्षेत्र के राम प्रसाद वार्ड पोस्ट ऑफिस के पास बन रहे पीएम आवास में न तो किचिन बनाये गया है और न ही उक्त आवास में कही भी शौचालय बनाया गया है। बल्कि सड़क साइड में शटर लगाने हेतु जगह छोड़ी गई है, आसपास के रहवासियों का कहना है कि पूर्व में तलरेजा परिवार द्वारा पीएम आवास योजना से बन रहे मकान की जगह दुकानें बनाई जा रही थी, शिकायत होने के बाद साइड में एक लोहे की फ्रेम दरवाजे के लिये लगाई गई है जिसे निकाल कर शटर लगाने की तैयारी है। बता दे कि पीएम आवास योजना अंतर्गत निवास हेतु मकान बनाया जा सकता है निवास के साथ साथ जीवकोपार्जन के लिये दुकान भी संचालित की जा सकती है ।

लेकिन उक्त स्थल पर निवास जैसी कोई भी अधोसंरचना दिखाई नहीं दे रही। लोगो का कहना है कि हितग्राही परिवार का पीएम बन रहा है वह शास्त्री वार्ड के मतदाता है , जबकि उनका पीएम आवास राम प्रसाद वार्ड में स्वीकृत हुआ है, उधर रामप्रसाद वार्ड में सरकारी अस्पताल से पोस्ट ऑफिस तक के पट्टे भी 2016 में नवीनीकृत नही हुए है। पीएम आवास योजना का लाभ अपने मतदाताओं को नगर परिषद चुनाव से ठीक पहले पार्षद पद के दावेदार दिलाने में भरषक प्रयास कर रहे है।