निजी संस्थाओं द्वारा संचालित 8 गौशालाओं को गौवंश के भरण-पोषण हेतु 11.59 लाख की राशि वितरित

रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद ।

जिले में निजी संस्थाओं द्वारा संचालित 08 गौशालाओं को गौवंश के भरण पोषण के लिए म.प्र.गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त राशि रु 8.69 लाख भूसे चारे के लिए एवं राशि रु 2.88 लाख निजी गौशालाओं को 336 बैग पशु आहार हेतु तथा मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना अंतर्गत निर्मित गौशालाओं को चारा एवं पशु आहार हेतु माह मार्च 2021 तक की राशि रु. 09.91 लाख  वितरण का अनुमोदन जिला कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा किया गया है  ।    उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जितेन्द्र कुल्हारे होशंगाबाद द्वारा बताया कि अनुमोदित राशि का विवरण इस प्रकार है- श्री सद्गुरू कृपा गौशाला बारीदेवी पिपरिया को  256303 रुपए ,श्री दादाजी गोसदन एवं जीवदया केन्द्र हमनापुर सिवनी मालवा को 163779 रुपए, भाउसाहब स्मृति लोकन्यास गोविन्द नगर पोस्ट पलिया, बनखेडी को  93588 रुपए,  महर्षि दयानन्द गौरक्षिणी सभा आर्थ गुरुकुल होशंगाबाद को  78699 रुपए,  भगवान बलराम गौसदन एवं शोध संस्थान खैरीदीवानबाबई 75508 रुपए, नंदिनी गौरक्षा एवं गौशाला समिति होशंगाबाद 50556 रुपए, श्री कृष्णकांति गौशाला चंदपुरा सि.मालवा 97842 रुपए, देवतारा गौसेवा समिति ग्राम राजा पिपरिया बनखेड़ी 43974 रुपए का वितरण किया गया।   कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि गौशाला का संचालन निर्धारित मानक मापदण्डों के मुताबिक हो, सक्षम अधिकारी गौशाला का नियमित भ्रमण करें साथ ही गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये अधीनस्थ अधिकारी अपने विकासखंड स्थित गौशाला का नियमित भ्रमण करें। पुलिस द्वारा गौवंश पकड़े जाने वाले स्थान पर संबंधित विकासखंड के पशु चिकित्सक तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करें तथा तत्संबंध में सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें।

Advertisement