जरूरतमंद व होम आइसोलेट लोगो को पासा की टीम पहुंचा रही निशुल्क भोजन
जरूरतमंद व होम आइसोलेट लोगो को पासा की टीम पहुंचा रही निशुल्क भोजन
रिपब्लिक टुडे पिपरिया।कोरोना महामारी वर्तमान समय में पूरे भारत में हाहाकार मचा रही है व बडी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मरीज हर छोटे बड़े शहरो में मिल रहे हैं जिसके चलते सम्पूर्ण भारत में संबंधित जिला प्रशासन ने कोरोना उर्फ जनता कर्फ्यू लगा दिया है व कई गरीब व माध्यम वर्गी परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं व उनको भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है यही हालत पिपरिया मे भी है इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए पिपरिया नगर की पासा टीम सहित अन्य समाजसेवी इंसानियत का धर्म निभा रहे हैं व जरूरतमंद के लिए कही ना कही इश्वर का ही रूप माने जा रहे हैं वर्तमान समय में जब लोग घर से अपनी जान की फिक्र करते हुए बाहर नही निकल रहे हैं इस बेहद चिंताजनक समय में भी पासा टीम जररूत मंदो व होम आइसोलेट लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही है वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही पासा टीम के हर्षित शर्मा को पता चलता है कि इनको मदद की आवश्यकता है वह मदद करने निकल पडते है व भोजन के पैकिट बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं वहीं अमृत सेवा समिति व नगर की अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी पिपरिया नगर के संकटमोचन हनुमान जी कार्य कर रही है फिर चाहे आक्सीजन सिलेंडर की बात करे या अन्य समस्याओ की।वही पिपरिया नगर के प्रशासनिक अधिकारी पिपरिया एसडीएम नितिन टाले व तहसीलदार राजेश बौरासी भी पिपरिया नगर के हित के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।