पिपरिया में कोरोना उर्फ जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त, दुकानदारों पर हुए मामला दर्ज

पिपरिया में कोरोना उर्फ जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त,पांच लोगों पर हुआ मामला दर्ज
रिपब्लिक टुडे पिपरिया। पिपरिया नगर में कोरोना जनता कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराने के लिए स्थानीय शासन प्रशासन सहित पुलिस विभाग ने सख्ती बरतना प्रारंभ कर दिया है व लापरवाही बरतने वाले किराना दुकान दार सहित अन्य प्रतिष्ठान चोरी चुपके खोलने वाले दुकानदारों पर धारा 188, 269 का मामला दर्ज किया जा रहा है,ज्ञात हो कि होशंगाबाद जिले सहित पिपरिया में प्रतिदिन बडी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मरीज मिल रहे हैं संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना जनता कर्फ्यू 7 म‌ई तक सम्पूर्ण जिले में लगाया गया व जिले में धारा 144 भी लागू हैं लेकिन कुछ लापरवाह लोग मास्क ना लगाकर खुद तो अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं वहीं अन्य लोगों को भी इस खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं,कोरोना कर्फ्यू व जिला प्रशासन के आदेश ना मानने व धारा 144 का उल्लघंन करने वाले लोगों पर आज पिपरिया एसडीएम नितिन टाले तहसीलदार राजेश बौरासी सहित पिपरिया के दोनों थाना प्रभारियों ने कारवाई की,वही थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिनेश पांडे आनंद बाग पिपरिया,2 गोविंद साहू आनंद बाग,3सुमित पटवा पचमढ़ी रोड पिपरिया,4अमित जैन सुभाष वार्ड पिपरिया,आनंद कुमार पुराना गल्ला बाजार पिपरिया के विरुद्ध धारा 188,269 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, संपूर्ण कारवाई में पिपरिया एसडीएम नितिन टाले तहसीलदार राजेश बौरासी, पिपरिया नगरपालिका,मंगलवारा थाना से प्रभारीउपनिरीक्षक रिपुदमनसिंह राजपूत, हमराह स्टॉप आरक्षक नरेश मलिक, मनोहर दायमा, राम मोहन रजक, नितेश ,शिवशंकर पटेल, प्रधान आरक्षक कल्लू सिंह अफसर खान, सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Advertisement