मदद के लिये उठे हाथ, ताकि कोई अपना न बिछड़े

पूर्व नपा अध्यक्ष सहित पूर्व छात्रों ने दी ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, नगर के अन्य लोगो ने भी राशि एक्टर कर सौपी 2 मशीनें

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। भीषण महामारी के बीच जीवन बचाने अब नगर वासियों ने प्रशासन की मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाना शुरू किया है। आक्सीजन की कमी और संक्रमण के चलते लोगो के जीवन को बचाने सबसे पहले यहां के एस जे एल स्कूल के 1996 बैच के छात्र आगे आये और उन्होंने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन खरीद कर अस्पताल को दान कर दी, वही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मॉलवीय ने भी स्वयं आगे आकर एक मशीन स्वयं दान कर की है, जिसके बाद नगर के लोगो ने आपस मे राशि एकत्र कर 2 आक्सीजन कांट्रेक्टर मशीन एसडीएम वंदना जाट सहित सभी प्रसानिक अधिकारियों को सौपी है। जिससे यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन लेवल कम होने वालों को मदद मिलने लगी है।

प्रशासनिक अधिकारियों को ऑक्सीजन जनरेटर मशीन सौपते नगरवासी


बता दे कि आपदा के समय छोटे से नगर के लोग जीवन रक्षक बनकर आगे आये है, यहां करीब एक दर्जन लोगों को खोने के बाद नगर वासी अब किसी की क्षति न हो इसके चलते 4 मशीन आक्सीजन उपलब्ध कराने अस्पताल प्रबंधन को सौप दी है। सबसे पहले यहां के एस जे एल स्कूल के 1996 बैच के छात्र सौरभ सोनी , बृजेश रघुवंशी , नीरज रघुवंशी , महेंद्र रघुवंशी , पीयूष पालीवाल आदि ने जंगरहित में आक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीद कर दान में दी , वही नगर परिषद के अध्यक्ष और नगर में समाजसेवा के लिये खड़े रहने वाले संतोष मालवीय ने भी स्वयं की तरफ से ऑक्सीजन जनरेटर मशीन एसडीएम वंदना जाट , तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम को सौपी । बता दे कि सोशल मीडिया पर नगर के लोगो से सहयोगात्मक अपील के बाद नगर सहित बाहर रहने वाले लोगो ने भी राशि देकर 2 आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध करा दी है, जिनका उपयोग अब अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर में भर्ती लोगो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में किया जाने लगा है।