एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा खुद उतरे मैदान में – अनावश्यक घूमने वालो पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने शनिवार की शाम 7 बजे भ्रमण कर लाॅकडाउन के दौरान आदेशित व्यवस्था का लिया जायजा

कई प्वाईटों पर स्वयं रूककर आने-जाने वालों से की पूछताछ, बिना वजह घूमते पाये जाने पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही के सम्बंध आदेशित करते हुये चैकिंग प्वाईट पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों को चैकिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतने हेतु निर्देश देते हुये पूछा परिवार में कोई समस्या तो नहीं है

Advertisement
 रिपब्लिक टुडे, जबलपुर। यहां शनिवार की शाम को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर का भ्रमण कर लगायी गयी व्यवस्था का रानीताल चैक, एसबीआई चैक, दीनदयाल चैक, दमोहनाका, मालवीय चैक, पर जायजा लिया एवं चैकिंग प्वाईटों पर कुछ समय तक रूक कर आने जाने वाले लोगों से स्वयं पूछताछ की तथा बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के विरूद्ध चैकिंग प्वाईट पर उपस्थित अधिकारियों को  कार्यवाही  के सम्बंध में आदेशित किया।
       आपने चैकिंग प्वाईट पर मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों को चैकिंग के दौरान हमेशा मास्क एवं फेस शील्ड लगाने तथा समय समय पर हाथों को सैनेटाईज करने तथा चालानी कार्यवाही के दौरान रसीद कट्टे में हस्ताक्षर कराने हेतु अलग से पैन रखने एवं समन श्ुाल्क की राशि को हाथ में न लेकर अलग से एक बाक्स या बैग में रखने हेतु निर्देशित कर सभी से चर्चा करते हुये यह भी पूछा कि किसी प्रकार की परिवार मे कोई समस्या तो नहीं है।  भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री  संजय कुमार अग्रवाल भी साथ थे
          भ्रमण के दौरान पाया गया कि संस्कारधानी वासियों के द्वारा लाकडाउन का कडाई से पालन करते हुये पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग  किया जा रहा है, इस हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों का आभार व्यक्त करते हुये अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये  सावधानी बरतने की विशेष आवश्यकता है, कोरोना के संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें,  भीड का हिस्सा न बनें,  समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर तुरंत निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर अवश्य जांच करायें।

Advertisement