अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर आरटीओ की सघन कार्रवाई


आधा दर्जन के करीबन लोगो के लायसेंस निलंबन की कार्रवाई जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने चलाया अभियान
रिपब्लिक टुडे, होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के दिशा निर्देशन मे आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम ने अलग-अलग जगहो पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर शहर मे अनावश्यक रूप से आकारण घूमने वालो पर कडी कार्रवाई की। तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के स्पस्ट दिशा निर्देश है कि बाजारो मे आकारण व अनावश्यक घूमने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाये।उपरोक्त निर्देशानुसार आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया और उनकी टीम ने आईटीआई क्षेत्र, बाजार,व अन्य स्थानो पर अनावश्यक रूप से घूमने वालो की जांच की।इस दौरान आधा दर्जन के करीबन दुपहिया व चार पहिया वाहन चालको के द्वारा आकारण व अनावश्यक घूमते पाये जाने पर उनके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाकर लायसेंस जब्त कर लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई । आरटीओ व उनकी टीम की इस कार्रवाई से अनावश्यक व अकारण घूमने वालो मे हडकंप मच गया है।