10 करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी हाफिज सईद के सामने घुटनों पर PAK
अमेरिका और भारत के तमाम ऐतराज़ों के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हाफिज़ सईद न सिर्फ पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है बल्कि उस मुल्क का प्रधानमंत्री उसे साहेब कह कर पुकार रहा है. यानी एक बात तो तय है कि पाकिस्तान किसी भी सूरत में हाफिज़ सईद को आतंकवादी मानने को तैयार नहीं है. वहीं अपने हुकमरानों से मिली इसी शह की वजह से ऑपरेशन ऑलऑउट से ज़ख्मी हुए अपने मंसूबों पर इसने न सिर्फ मरहम लगाना शुरू कर दिया है. बल्कि आतंक की अगली खेप तैयार करने की भी तैयारी शुरू कर दी है.