16 अप्रैल से ग्राम टेकापार में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर।
यहां ग्राम टेकापार में राजुल देव दरवार में शतचंडी महाशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 9 दिवसीय महायज्ञ के साथ साथ कन्या विवाह का आयोजन भी किया जाएगा।

महाशक्ति महायज्ञ हेतु निमंत्रण पत्र देते सेवक भूरेलाल कहार

राजुल देव दरवार के सेवक भूरेलाल कहार ने बताया कि दरवार के श्रद्धालुओं सहित क्षेत्र के लोगो के सहयोग से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन नियत किया गया है, इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी शामिल होंगे, साथ ही महायज्ञ में सीएम शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान मसाव सहित धवल सिंह चौहान, भुवनेश चौहान, गणेश पटेल भी शामिल होंगे , बताया जा रहा है कि महायज्ञ में विवाह हेतु सभी जोड़ो के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा रहे है। राजुल दरवार के सेवक भूरेलाल कहार ने सोमवार के दिन ग्राम जैत पहुचकर नरेंद्र सिंह चौहान को महायज्ञ में शामिल होने निमंत्रण भी दिया , इस अवसर पर श्याम मीणा, हनुमत कुशवाहा, शरद पवार, दिनेश ठाकुर, मनीष कहार, देवांश कहार सहित असम कामख्या से आये बाबा जी भी उपस्थित रहे।