किसान नेता के विरुद्ध दर्ज प्रकरण वापिस लेने राज्यपाल के नाम ज्ञापन

राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर , किसान नेता के विरूद्ध दर्ज प्रकरण वापिस लेने की मांग

रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। यहां शनिवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम वंदना जाट को देकर पूर्व जिला अध्यक्ष और किसान नेता पुष्पराज पटेल के विरूद्ध दर्ज किए गए प्रकरण को वापिस लेकर पिपरिया में पदस्थ उपमहाप्रबंधक पूनम तुमराम के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ दीक्षित द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के किसान नेता पुष्पराज पटेल के विरुद्ध पिपरिया डी ई द्वारा झूठा प्रकरण एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के दर्ज कराया गया है, जबकि पुष्पराज पटेल पिपरिया

युवा कांग्रेस के बैनर तले पुष्पराज पटेल के विरूद्ध दर्ज मुकदमा वापिस कराने ज्ञापन देने पहुचे

ब्लाक के ग्राम मोकलवाड़ा में बिजली विभाग द्वारा अवैधानिक तरीके से बिजली की लाइन काटे जाने सहित बिजली बिल की वसूली किए जाने की घटना का विरोध कर रहे थे। डी ई पूनम तुमराम द्वारा अपने रसूख के चलते व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस नेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है जो कि झूठी है,एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें षडयंत्र पूर्वक एससीएसटी थाना होशंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। श्री पटेल के विरूद्ध दर्ज की गई एफआईआर को वापिस लेने और डी ई मेडम के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने वालो में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणवीर सिंह पटेल , आलोक जायसवाल, दौलत राम पटेल, केशरी पटेल, नगर अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, पार्षद धर्मदास बेलवंशी, ओ पी पटेल, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ऋषभ दीक्षित , आज़ाद पटेल ,एनएसयूआई के अर्पित तिवारी, कार्तिक शर्मा, सचिन श्रोती , अंकित पटेल, इरफान खान, सलिल चौरसिया, अभिजीत दुबे , पुष्कल दुबे , शैलेन्द्र धुर्वे, ललित पटेल आदि उपस्थित रहे।