पत्रकार उमाशंकर चन्द्रायण का शव मिलने पर पत्रकारिता क्षेत्र में सनसनी
रिपब्लिक टुडे,होशंगाबाद। यहां सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में प्रमुख दैनिक अखबार नवदुनिया के लिये काम करने वाले पत्रकार उमाशंकर चन्द्रायण का शव ग्राम शिवपुर और पगडाल के बीच खेत मे मिलने की सूचना मिलते ही जिले भर में सनसनी फैल गई है, पत्रकार चन्द्रायण की हत्या की आशंका को देखते हुये एसपी संतोष गोर ने जांच के आदेश दे दिए है। बता दे कि उमाशंकर शनिवार की दोपहर से लापता थे उनकी आखरी मोबाइल लोकेशन ग्राम कोठरा की मिली थी। वही शनिवार से लापता उमाशकर चन्द्रायण के परिजनों ने आज यजी रविवार की सुबह ही गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार होने वालों हमलों के बाद अब हत्या जैसे जघन्य अपराध भी होने लगे है। आम आदमी के साथ साथ अब सच को उजागर करने वाले कलम के सिपाही भी सुरक्षित नही है, जिसके चलते सिवनी मालवा में पत्रकार उमाशंकर चन्द्रायण की हत्या की आशंका जताई जा रही है, रविवार की शाम ग्राम पगडाल ओर शिवपुर के बीच खेत मे चन्द्रायण का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना लोगो ने शिवपुर पुलिस चौकी को दी, शिनाख्त के बाद पत्रकार उमाशंकर की पहचान हो पाई। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी रविवार की सुबह ही परिवार के लोगो ने दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, मोबाइल टावर लोकेशन सहित कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नही हो पाया है, प्राप्त जानकारी के चलते एसडीओपी सहित सिवनी मालवा टीआई एफएसएल टीम के साथ मौके का निरीक्षण करने सहित शव के पोस्टमार्टम के इंजतार में है। घटना के बाद जिले भर में पत्रकारों में रोष देखा जा रहा है।