नेपानगर कागज कारखाने में तिरंगे का अपमान, रात 8 बजे तक नही उतारा गया तिरंगा

रिपब्लिक टुडे, बुरहानपुर। यहां नेपानगर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नेपा कागज कारखाने में राष्ट्रीय धब्ज तो फहराया गया, लेकिन प्रोटोकॉल का अंतर्गत सूर्यास्त के पूर्व धब्ज को उतराना भूल गए , जिसके चलते रात 8 बजे तक तिरंगा लहराता रहा। स्थानीय मीडियाकर्मियों की पहल पर तहसीलदार को सूचना दी गई लेकिन जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। अभी तक अपमान करने वालो पर कोई कार्यवाई नही हुई है।

नेपानगर कागज कारखाना , जहां रात 8 बजे तक तिरंगा नही उतारा गया था


बता दें कि भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपाल लिमिटेड में रात्रि 8:00 बजे तक कारखाने के गेट पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता रहा जबकि धब्ज प्रोटोकॉल नियम अंतर्गत सूर्यास्त के पहले सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को उतारा जाना चाहिए, लेकिन नेपानगर में स्थित एशिया के नंबर वन कागज कारखाने मैं राष्ट्रीय ध्वज रात्रि 8:00 बजे तक लहराता रहा मीडिया के पहुंचने पर आनन-फानन में एक सुरक्षाकर्मी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया मामले की जानकारी जब नेपानगर तहसीलदार को दी तो उन्होंने सूचना को अनसुना किया। वही क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम में अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए उल्टा मीडिया को खबर नहीं चलाने की नसीहत देते नजर आए , तिरंगे के अपमान को लेकर नेपा कारखाने की किसी भी जिम्मेदार पर अब तक कोई कार्यवाई भी नही की गई है।
इनका कहना है

Advertisement

राजेश गोपाल पूर्व सैनिक

Advertisement