अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें- कलेक्टर
कार्यवाही निरंतर जारी रखें – कलेक्टर धनन्जय सिंह ने दिए सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदारो को निर्देश।
रिपब्लिक टुडे होशंगाबाद। जिले में भू माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोरों, चिटफंड कंपनियों आदि चिन्हित अपराधों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपराधियों एवं माफियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें एवं कार्यवाही निरंतर जारी रखें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं पुलिस विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध चिन्हित अपराधों की भांति कड़ी कार्यवाही करें । इन प्रकरणों में चालानी व दोषसिद्धि के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा करें तथा निवेशकों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने की कार्यवाही की जाए ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। विगत दिवसों में जिले में खाद्य पदार्थो के नमूने फैल होने पर 2 प्रतिष्ठानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण (एफआईआर दर्ज) की कार्यवाही की गई है। इसी तरह अन्य कार्यवाही में वित्तीय लेन देन में गड़बड़ी करने वाली इटारसी शहर में संचालित 6 चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की कार्यवाही की गई है एवं पीड़ितों को जमा पूंजी वापस दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। इटारसी में मार्कफेड गोदाम में खाद की कालाबाजारी एवं खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।