अनूपपुर जिले के लिऐ मिसाल बनी युवाओ की समाजसेवा

 

रिपब्लिक टुडे अनूपपुर –अनूपपुर जिले के राजनगर मे लगातार मानवता की मिसाल बनते दिख रहें नगर के युवा, मानसिक रूप से विछिप्त संतोष नामक एक व्यक्ति जो राजनगर  क्षेत्र में फटे कपडे पहन कर भटकता देखा जा  सकता था। विछिप्त व्यक्ति  कि ऐसी हालत देखकर नगर के युवाओ ने आगे आकर उसकी मदद की है। राजनगर के  युवा समाज सेवी अश्विनी यादव,अकाश गुप्ता, संदीप सिंह ने विछिप्त  युवक पर नजर पड़ते ही उसे स्नान करवा कर बाल  कटवाये और युुुुवक को कपडे चप्पल माक्स पहनाकर नव जीवन दिया है।

Advertisement
विछिप्त युवक को स्नान कराते नगर के युवा

बता दे कि नगर के युवाओं ने आगे आकर विछिप्त युवक के भोजन आदि का प्रबंध भी किया है। युवाओ द्वारा किये गए कार्य से समाज में सेवा भावना भी पैदा  हुई है , देेेश इन दिनों  कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में है ऐसे में समाज के लोगों  द्वारा  विछिप्त के  प्रति हर  सम्भव मदद नगर के युवा अश्विनी यादव,अकाश गुप्ता और उनकी टीम ने द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इन युवाओ के प्रेरणा के रुप मे समाज सेवी पुल्लू दूबे का सरहानिय योगदान रहा जिंहो ने उस व्यक्ति को  कपडे,चप्पल रोजाना खाने का जिम्मा खुद पर लिया और नगर के युवा अश्विनी कुमार यादव,आकाश गुप्ता,संदीप सिंह,गणेश पनिका,विकास,पंकज रवानी और उनके सहयोगियों ने समाज मे सेवा भाव की मिसाल व्यक्त की है।

Report By – Amit Gupta Anuppur  

Advertisement