जीवन अमृत योजनांतर्गत आयुर्वेद काढ़ा का किया जायेगा नि:शुल्क वितरण
रिपब्लिक टुुडे होशंगाबाद। अपर कलेक्टर श्री जीपी माली ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जीवन अमृत योजना अंतर्गत आयुर्वेद काढ़ा का नि:शुल्क वितरण करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी एवं जिला आयुष अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बताया गया है कि वर्तमान में प्रति राजस्व अनुविभाग को औषधि के पैकेट प्रदाय किये गये है। आयुष विभाग द्वारा उपलब्धता अनुसार औषधी की पूर्ति सतत कराई जायेगी। आयुर्वेद काढ़ा का वितरण कार्य शहरी निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतो के माध्यम से वितरित कराया जायेगा।