शीतला अष्टमी पर करें ये उपाय – नही होगा कोरोना का खतरा – पंडित शिव मल्होञा
रिपब्लिक टुडे. पूरे में विश्व भर में इन दिनो कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत है, लेकिन कोरोना वायरस के बारे इटारसी के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होञा का दावा है कि यदि उनके बातये गये उपाय को करने के से कोराना वायरस से बचा जा सकता है.
कोरोना वायरस (महामारी) से बचाव हेतु करें शीतला अष्टमी में अचूक उपाय
शिव मल्होञा ने बताया कि पंचांग अनुसार शीतला अष्टमी 16 मार्च को है परंतु कुछ पंचांग 17 मार्च को भी मान रहे हैं.
चैत्र मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। यह त्योहार होली के 8 दिन बाद मनाया जाता है। कई जगह इसे बासौड़ा भी कहते हैं। इस त्योहार में शीतला माता की पूजा की जाती है और शीतला माता को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है। इसके लिए सप्तमी की रात याने आज बासी भोजन बनाया जाता है और सुबह शीतला माता की पूजा कर प्रसाद के रुप में खाया जाता है। इस दिन आटे का दीपक बिना लाए अर्पित करें एवं अगरबत्ती भी बिना जलाए अर्पित करें। मान्यता है कि माता शीतला का व्रत रखने यह पूजन करने से किसी भी प्रकार की बड़ी से बड़ी महामारी रोग दूर होती हैं।
कोरोना वायरस (महामारी) से बचाव के सटीक उपाय
1. शीतला माता को शीतला अष्टमी पर नारियल पानी से स्नान कराएं ऐसा करने से, कोरोना वायरस (महामारी) से बचा जा सकता है। अगर कोई इस रोग से परेशान है तो शीतला माता को नारियल पानी का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में रोगी को दें रोगी निश्चित ही ठीक होने लगेगा।
कोरोना वायरस (महामारी) बचाव हेतु रक्षा कवच
2. एक लाल धागा नीम की लकड़ी में लपेट के माता जी के पास रख दें पूजन के पश्चात घर के सभी सदस्य के गले में बांधे ऐसा करने से किसी भी प्रकार की कोरोना वायरस जैसी महावारी आपको नहीं होगी।
आचार्य शिव मल्होत्रा, इटारसी