भृष्टाचार के आरोपो से घिरी निलंबित सीएमओं को बहाल कर सोहागपुर भेजा

अपने कार्यकाल मेेें उमरिया जिले की चंदिया नगर पालिका में रिश्‍वत लेते हुई थी अरेस्‍ट, वही आशोक नगर जिलेे के चंदेरी में वित्‍तीय अनियमितता में निलबित हुुई वही शहडोल जिले की बकहा नगर परिशद में भर्ती में गड़़बड़ी पाने जाने पर सस्‍पेंड हुई. इतने आरोपो से घिरी निलंबित सीएमओं को बहाल कर सोहागपुर भेजा

रिपब्लिक टुडेे, सोहागपुर.

नर्मदापुरम जिले का सोहागपुर हमेशा चर्चा में रहा है, अब यहां नगर पालिका सीएमओ को लेकर शासन ने उलझन खडी कर दी है। दरअसल अब से चार महीने पूर्व नगर परिषद कार्यालय में सीएमओं की पदस्थापना राकेश मिश्रा को भेज कर की गई थी, अब शासन द्वारा रिश्वतखोर सीएमओ रीना राठौर का निलंबन समाप्त कर सोहागपुर में ज्वाइंन करने भेज दिया गया है। जबकि पूर्व से यहां राकेश मिश्रा पदस्थ है। रीना राठोर द्वारा आदेश की कापी लेकर नगर परिषद सोहागपुर में तो पहुंची लेकिन उन्हें अध्यक्ष द्वारा ज्वाइनिग नही कराई गई। बता देंं कि अध्यक्ष सहित परिषद राकेश मिश्रा को ही बतौर सीएमओ रखना चाहते है, लेकिन शासन द्वारा सोहागपुर मेंं गंभीर वित्तीय आरोपों से घिरी और लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेेते हुए गिरफतार हो चुकी रीना राठौर को भेज दिया गया है।

फाइल फोटो

आपको बता दें सोहागपुर नगर में शासन द्वारा ऐसे ही अधिकारियों को भेजा जाता है जो कि दागदार हो, पूर्व में भी कुछ विभागों में ऐसे ही दागदार अधिकारियों की पदस्थापना की जा चुकी है, अब सोहागपुर नगर परिषद में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में उमरिया जिले की चंदिया नगर परिषद में अरेस्ट हो चुकी वित्तीय हेराफेरी के मामले में अशोक नगर जिले की चंदेरी नगर परिषद से निलंबित होने के साथ साथ शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद से भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई जाने पर निलंबित हो चुकी रीना राठोर को बहाल कर सोहागपुर भेज दिया गया है।
अब यहां कुर्सी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है, दरअसल परिषद सहित अध्यक्ष लता पटेल राकेश मिश्रा को ही सीएमओ पद पर रखना चाहते है, जिसके चलते रीना राठौर को अध्यक्ष द्वारा ज्वाइन नही कराया गया है। अब सवाल उठता है कि शासन को नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर नगन पालिका ही ऐसे दागदार अफसरों की पदस्थापना के लिये क्यो नजर आया, मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रीना राठोर का शासन स्तर पर बहाल किया गया है, राकेश मिश्रा को अस्थाई रूप से प्रभारी सीएमओ बनाकर भेजा गया था, उनका मूल पद टिमरनी में आर आई है, उन्हें टिमरनी ज्वाइन करना होगा, जबकि अभी तक राकेश मिश्रा को अध्यक्ष द्वारा रिलीव नही किया गया है।