सरकारी अस्‍पताल की पैथोलाजी में लापरवाही का ताला

 समय पर नही पहुंच रहे अस्‍पताल के कर्मचारी, बीएमएचओ बाेेले लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस देकर मांगेगें जवाब.

रिपब्लिक टुडे,सोहागपुर.

यहां सरकारी अस्‍पताल में अधिकारियों की अनदेखी और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा मरीज भुगत रहे है, सरकारी फरमान के चलते अस्‍पताल की ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू होना अनिवार्य है, जिसके चलते अस्‍पताल में एक्‍स रे और पैथोलाजी भी शामिल है. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते साढ़े 10 बजे तक न तो एक्‍स रे रूम खुला और न ही पैथोलाजी लेब खुल पाई.

बता दें कि सोहागपुर में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के नाम पर तो सभी संसाधन है लेकिन आम लोगों को सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, शुक्रवार की सुबह जब कुछ लोग ब्‍लड सुगर और ब्‍लड प्रेसर चेक करवाने अस्‍पताल पहुंचे तो पैथोलाजी लेब के सामने 10 बजे तक खड़े रहे लेकिन लेब के कर्मचारी नदारद रहे. उधर एक्‍स रे कक्ष में भी टेक्निशियन गायब थे और ऐक्‍स रे रूम भी 9 बजे खुलने के बजाय 10 बजे तक नही खुल पाया. ऐसा ही हाल अस्‍तपाल के ओपीडी रूम का था वहां भी डाक्‍टर समय पर नही बैठे, अस्‍पताल में एक माञ डां.नेहा वर्मा ही मौजूद मिली. बताया जा रहा है कि सोहागपुर के सरकारी अस्‍पताल में वरिष्‍ठ अधिकारियों की अनदेखी के कारण अधीनस्‍थ स्‍टाफ लापरवाही से काम कर रहा है. सूञों का कहना है कि अस्‍तताल में सर्फ मेटरनिटी वार्ड में ही नर्स और अन्‍य स्‍टाफ मोजूद रहता है. अस्‍पताल में स्‍टोर रूम भी साढ़े दस बजे तक बंद रहता है,मरीजों को न तो तकीये मिलते है और न ही मरीजों के बेड पर चादर डाले जाते है.सरकार द्वारा आम लोगों को निशुल्‍क पैथोलाजी जांचों की सुविधा तो दे रही है लेकिन लापरवाह स्‍टाफ के कारण मरीजों को सुविधाओं का लाभ समय पर नही मिला पा रहा है.

इनका कहना है –

जानकारी मिली है मै लापरवाह स्‍टाफ को कारण बताओं नोटिस जारी करूंगा और कार्रवाई करूंगा.

संदीप केरकटटा , बीएमएचओ – सीएचसी सोहागपुर.