भारतीय समझ अपने ही पायलट की मॉब लिंचिंग कर दी पाकिस्तानियों ने? मौत छुपा रही PAK सेना

27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया था कि उनके प्लेन ने दो भारतीय पायलट को हिरासत में लिया है, लेकिन कुछ ही घंटे में पाकिस्तानी सेना ने साफ किया कि उनके कब्जे में एक ही भारतीय पायलट है. ये भारतीय पायलट थे विंग कमांडर अभिनंदन. विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी के बाद सैन्य विशेषज्ञ और दुनिया भर में फैले भारतीय और पाकिस्तानी अब ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस दूसरे पायलट को कब्जे में लेने की बात पाकिस्तानी सेना कर रही थी वो आखिर थे कौन?

इस रहस्य से पर्दा उठाया है लंदन में रहने वाले पाकिस्तान वकील खालिद उमर थे. खालिद उमर ने एक विस्तृत पोस्ट में दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना जिस दूसरे पायलट को गिरफ्तार करने का दावा कर रही थी वो पाकिस्तानी पायलट ही थे. लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. दरअसल भारत ने बड़े गर्व के साथ ये माना कि विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ते हुए PoK में चले गए थे, लेकिन पाकिस्तान ने अपने एक पायलट की मौत की खबर छुपा ली. ताकि उसे शर्मिंदगी ना झेलनी पड़े

Advertisement