कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी नियमो की बाजार में खूब उड़ाई जा रही धज्जियां

कोरोना से बचने के नियमो की खूब उड़ाई जा रही धज्जियां, स्थानीय शासन प्रशासन को सख्ती बरतने की आवश्यकता

रिपब्लिक टुडे पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पिपरिया नगर में लंबे कोरोना कर्फ्यू के बाद 1 जून को लोगों की सुविधा के लिए अनलाक किया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश व स्वास्थ्य विभाग के सुझावों को जानने के बाद भी लोग भूल गए हैं कोरोना को कुछ लोग फिर हल्के में ले रहे हैं बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं व बैंकों में भी लंबी लंबी लाइन लग रही है जहां पर बिल्कुल भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन होते हुए नजर नही आ रहा है व दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़-भाड़ देखी जा रही है इस तरह की लापरवाही देखते हुए नगर के नागरिकों में डर का माहौल है कहीं दोबारा फिर से कोरोना की चपेट में पिपरिया नगर ना आ जाए,क‌ई लोगों ने अप्रैल माह में अपने परिजनों मित्रों व जान पहचान के लोगों को इस कोरोना की वजह से सदा लिए खोया है,लेकिन अनलाक होने के बाद बाजार में जिस तरह से लोग लापरवाही बरत रहे हैं उससे तो यह लगता है कहीं ऐसा ना हो लंबे लाकडाउन के बाद कोरोना कंट्रोल हुआ था वह दोबारा फिर अनकंट्रोल ना हो जाए,ज्ञात हो अप्रैल माह में कोरोना पाज़िटिव मरीजों के मामले बडी संख्या में आए थे स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रभावित हुई थी लोग अपने परिजनों मित्रो को कोरोना से बचाने के लिए आक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर से उधर भागते हुए नजर आए थे और आज जो कुछ छुटभैया अपने आप को जनता के सेवक कहते हुए नजर आ रहे हैं वो भी उस समय बिलों में घुस ग‌ए थे और जब कोरोना संक्रमण कम हुआ तो सेवा करने व अपनी राजनीति चमकाने बाहर निकल आए,अप्रैल माह में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओ को व नगर के नागरिकों को बचाने के लिए समाजसेवियों ने दिन रात मेहनत की व लोगों को आक्सीजन सिलेंडर व भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाए रखने का प्रयास किया था अब आज भी कर रहे हैं। लेकिन 1 जून के अनलाक के बाद जिस तरह लोग लापरवाही बरत रहे हैं उससे कहीं किए कराए पर पानी ना फिर जाए और हम दोबारा उसी स्थिति में पहुंच जाए,शासन प्रशासन को बाजार में सख्ती बरतने की आवश्यकता है मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कारवाई की जाना चाहिए।

Advertisement

कुछ दुकानदार भी पैसों के लालच के चलते अपनी दुकान में शासन प्रशासन नियम को भूल कर भीड़-भाड़ एकत्रित कर रहे हैं व बैंकों में भी भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है व लंबी लंबी लाइन लग रही है शासन प्रशासन को बाजार के हालतों को देखते हुए समय रहते बैठक कर उचित निर्णय लेना चाहिए जिससे कोरोना फिर नगर में ना फैले।

Advertisement

Advertisement