वनक्षेत्र में मिला युवक का शव, मौत के कारणों का खुलासा नही
घर से गैस की टँकी लेने निकला था युवक , 26 जनवरी को परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज। मृतक की शिनखय ग्राम चीचली निवासी गणेश धानक के रूप में की गई है।
रिपब्लिक टुडे, सोहागपुर। यहां शहरी क्षेत्र से करीब 8 किलो की दूरी पर ग्राम डुंडादेह और छेड़का क बीच जंगल मे करीब 300 मीटर अंदर 35 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना वनकर्मी ने पुलिस थाना सोहागपुर को दी है।
जिसके बाद स्थल पर पुलिस टीम ने पहुच कर शव को बरामद कर जांच शुरू की , जिसके बाद मृतक की शिनाख्त ग्राम चीचली के गणेश धानक के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि मृतक के परिजनों ने 26 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, शव मिलने के बाद परिवार के लोगो ने बताया कि गणेश 24 जनवरी को गैस की टँकी लेने घर निकला था, जिसके बाद घर वापिस नही लौटा। पुलिस ने फ़िलहाल शव का पंचनामा बनाकर शार्ट पीएम के लिये अस्पताल भेजा है, थाना प्रभारी ने बताया कि शव पुराना होने की बजह से एफएसएल टीम ही जांच करेगी, मृतक गणेश धानक के शव का जंगल मे मिलना हत्या की ओर इशारा कर रहा है, फ़िलहाल मौत के वास्तविक करणों का खुलासा नही हो पाया है, सोहागपुर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मार्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।