जबलपुर में कही नरमी तो कही सख्ती से काम ले रहा प्रशासन
रिपब्लिक टुडे जबलपुर। देश भर में प्रशसनिक स्तर पर ये कवायद चल रही है कि लोगो को कोरोना जैसे भयाभय संक्रमण से कैसे बचाया जाए , इसको लेकर प्रशासन सहित पुलिस विभाग के सामने कई चुनोतियाँ भी खड़ी है , लोगो को संक्रमण से दूर रखते रखते खुद कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों सहित चिकित्साकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। लेकिन फिर भी आम लोग कर्फ्यू सहित लॉक डाउन का उलंघन करते देखे गए , पुलिस ने कुछ के आगे विनम्र आग्रह कर समझाइस दी तो कुछ के साथ सख्ती भी की है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस को लोगो के गुस्से सहित कई चुनोतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में अभी हालत पूरी तरह काबू में नही है। पुलिस की माने तो अभी तक लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वाले 2073 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाई की जा चुकी है।
वही सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 4357 प्रकरणों में 4 लाख 63 हजार 600 रूपये समन शुल्क वसूला गया। जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर दिनाॅक 21-3-2020 से आज दिनाॅक 7-5-2020 प्रातः 6 बजे तक 1713 प्रकरण में 2073 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, भा.द.वि. एवं आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेश के बाद भी लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ मे लोगो को बैठाकर चलने वालो के विरूद्ध दिनाॅक 5-5-2020 के सुबह 6 बजे से आज दिनाॅक 7-5-2020 के दोपहर 12 बजे तक अर्थात 54 घंटे में 4357 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 लाख 63 हजार 600 रूपये का समन शुल्क वसूला गया है। बता दे कि उक्त राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रूपये का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रूपये के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।
लॉक डाउन के दौरान ऐसे भी लोग शिकार हो गए जो मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सामग्री लेने घर से निकले और पुलिस की चपेट में आ गए। जो लॉक डाउन में प्रशासन की कार्यवाई से नाराज भी हुए , बहरहाल जबलपुर में लोगो को सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित कोरोना जैसी महामारी से बचने की जागरूकता बहुत जरूरी है।
लॉक डाउन में सरकार ने कई बड़े फैसले तो लिये लेकिन उनका पालन धरातल पर लोगो ने नही किया है। सरकार को लॉक डाउन को लेकर अब ऐसे सुधारो की भी आवश्कयता है जिससे लोगो मे नाराजगी भी न हो और लोग स्वयं कोरोना के प्रति सजग हो सके।
रिपोर्ट – अनूप लाल जबलपुर।