गोविंद वेयरहाउस में 14 करोड़ की खराब मूंग मिलने से बढ़ा संदेह , सभी वेयरहाउसाें की जांच जरूरी
रिपब्लिक टुडे सोहागपुर.
शासकीय मूंग की हजारों बोरियों में अमानक मूंग यहां अजनेरी के गोविंद वेयरहाउस में मिलने के बाद अब अन्य वेयरहाउसों में रखी मूंग के अमानक होने पर संदेह हो रहा है, दरअसल सोहागपुर, पिपरिया के आसपास मार्कफेड द्वारा मूंग खरीदी की गई थी. इस दौरान प्रभावशाली लोगों सहित राजनैतिक हस्तक्ष्ोप वालें लोगों द्वारा मूंग में कंकड़ मिटटी मिलाकर केंद्रों पर बेंची गई थी. जिसको लेकर मीडियाकर्मियो द्वारा मिलावटखोरी की खबरें भी प्रकाशित की गई थी.
बता दें कि सोहागपुर ब्लाक सहित पिपरिया ब्लाक में वेयरहाउसों में खराब और मिलावट युक्त मूंग रखी होने सें इंकार नही किया जा सकता. ग्राम अजनेरी के गोविंद वेयरहाउस में 17 हजार क्विंटल मूंग में से 14 हजार क्विंटल मूंग अमानक और कंकड़ मिटटी युक्त पाई जाने के बाद प्रशासन द्वारा जांच पश्चात वेयरहाउस संचालक के विरूद्य एफआईआर दर्ज करवाई गई है, ऐसे में अन्य वेयर हाउसों में रखी मूंग भी अब संदेह के घेरे में आ गई है. जिला कलेक्टर सहित विपणन संघ्ा के अधिकारियों से अन्य वेयरहाउसों में रखी हुई मूंग के स्टेक की जांच करने से मूंग खरीदी की सत्यता सामने आ सकती है.