अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी2 डंपर और एक ट्रक जप्त

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को तहसील बनखेड़ी में खनिज एवं पुलिस विभाग अमले द्वारा संयुक्त रूप से  कार्रवाई कर अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 02 डम्पर वाहन जप्त किए गए हैं। जिनका वाहन क्रमांक क्रमश:-MP49G775, MP39H3923 हैं। इन वाहनों को थाना डोलरिया में अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया हैं। अन्य कार्यवाही में तहसील इटारसी के ग्राम सनखेड़ा में अवैध रेत भरकर ले जा रहे हैं 01 एल पी/ ट्रक वाहन को जप्त कर कृषि उपज मंडी इटारसी में खड़ा किया गया हैं।

खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन कर परिवहन के मामले में कार्यवाही की।

       कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम,दिवेश मरकाम , खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, हेमंत राज, थाना प्रभारी बनखेड़ी  तथा पुलिस अमला उपस्थित रहा। इन वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement