प्रियंका गांधी के पहनावे को लेकर BJP सांसद का विवादित बयान, ‘दिल्ली में जींस-टॉप, लेकिन क्षेत्र में आते ही…’ देखें

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले  (Priyanka Gandhi) के सक्रिय राजनीति में आने के बाद से कांग्रेस के अंदर जबरदस्त उत्साह है. वहीं, विपक्षी पार्टी की ओर से बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है.अब BJP सांसद ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पहनावे को लेकर कहा कि जब वह दिल्ली में रहती हैं तब जींस और टॉप में रहती हैं. वहीं, जब अपने क्षेत्र में आती हैं तो साड़ी और सिंदुर लगाकर आती हैं.’ इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘राहुल फेल हैं तो प्रियंका भी फेल हैं. BJP सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement