सेना का वो ऑपरेशन… और कुछ घंटो में भारत का हिस्सा बन गया गोवा
गोवा का नाम सुनते ही आपके सामने समुद्र, बीच आदि की तस्वीर आती होगी और हर कोई उस मनोरम जगह को देखने की इच्छा रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं खूबसूरत गोवा आखिर भारत का हिस्सा कैसे बना और आजादी के कई साल बाद भारत ने कैसे इसका विलय किया. आइए जानते हैं कि गोवा के भारत में विलय होने की पूरी कहानी… पुर्तगाली सेना भारतीय सेना के सामने बेहद कमजोर साबित हुई. उनके पास भारी हथियारों की कमी थी. वहीं, भारतीय सेना की संख्या भी बहुत ज्यादा थी. बताया जाता है कि विजय नामक सैन्य ऑपरेशन करीब 36 घंटे तक चला और उसके बाद पुर्तगालियों ने अपने घुटने टेक दिए.