गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने आए होमगार्ड जवान की मौत

रिपब्लिक टुडे, डिंडोरी। यहां गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने आये होमगार्ड सैनिक की अचानक तबियत बिगड़ने से उसे गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्स्कों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया, लेकिन बिगड़ती हालत के चलते इलाज के दौरान ही होमगार्ड सैनिक पदम परस्ते जो शहपुरा थाने में पदस्थ थे की मौत हो गई । जिस को लेकर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
घटना लेकर डयूटी डॉक्टर का कहना हैं की पेशेंट को बेहोशी की हालत में 108 से लाया गया था, मेरे द्वारा चेकअप कर इलाज दिया गया वा अन्य चिकित्सकों की सलाह ली गई चूकि पेशेंट की हालत में कोई सुधर नहीं हो रहा था, इसलिए बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया था , जिसके बाद मेजर हार्ट अटेक आने से पेशेंट की मौत हो गई पेशेंट होमगार्ड का नगर सैनिक होना बताया गया हैं । सैनिक की मौत सूचना मिलते ही अधिकारियों ने अस्पताल पहुच कर घटना की जानकारी ली है।
इनका कहना है।

संजय सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडोरी।

Advertisement