मुहिम चलाकर जिले में ड्रग्स एवं नशीली वस्तुओं के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाएं – कलेक्टर

होशंगाबाद। जिले में मुहिम चलाकर  ड्रग्स एवं नशीली वस्तओं के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाएं। नशीली वस्तुओं के कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं थानाप्रभारियों को दिए है ।

 जनजागरूकता हेतु अभियान चलाएं

Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि  सामाजिक न्याय विभाग , स्वयं सेवी संगठनों एवं सभी विभागों के समन्वय से नशा करने वालों की नशे की लत छुडाने तथा उनके पुनर्वास के लिए सार्थक प्रयास किए जाए। जन जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाएं। नशा मुक्ति हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जनता को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करें। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया है कि नशा मुक्ति अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।

Advertisement