सस्ते इंटरनेट के लिए आंध्र प्रदेश ने किया माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है.

इस करार के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रोसॉफ्ट वाइट स्पेस तकनीक के जरिए अनयूज्ड टीवी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर लोगों को सस्ता इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराएगा.

Advertisement

इस परियोजना में माइक्रोसॉफ्ट के साथ भारतीय दूरसंचार विभाग,डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और एजुकेशन एंड रिसर्च नेटवर्क मिलकर काम कर रहे हैं.

पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट श्रीकाकुलम में चार शिक्षण संस्थानों को इंटरनेट के जरिए जोड़ेगा.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट इस परियोजना को पहले से सिंगापूर,दक्षिण अफ्रीका,केन्या,घाना,तंजानिया और नामीबिया में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चला रहा है. भारत में इस तरह की यह पहली परियोजना है.

Advertisement